GUJARAT GENERAL KNOWLEDGE

ALWAYS READY FOR YOU

नौसेना दिवस समारोह की शुरूआत नई दिल्‍ली में रक्‍तदान शिविर से

वर्ष 2014 के लिए नौसेना सप्‍ताह के प्रथम कार्यक्रम के रूप में नौसेना ने आईएनएस इंडिया में सशस्‍त्र बल रक्‍त आधान केंद्र के सहयोग से रक्‍तदान शिविर का आयोजन किया। 

रक्‍तदान शिविर का उद्घाटन दिल्‍ली क्षेत्र के स्‍टेशन कमांडर (नौसेना) और कमांडिंग अधिकारी कोमोडोर विजेश कुमार गर्ग ने किया। इस दौरान नौसेना कर्मियों और उनके परिवारों और आईएनएस इंडिया में काम करने वाले लोगों ने रक्‍तदान किया। इस अवसर पर नौसेना कर्मियों और आम लोगों के साथ नौसेना के कई वरिष्‍ठ अधिकारियों ने भी रक्‍तदान किया। वाइस एडमिरल टी सिन्‍हा डीजीएमएस (नौसेना) ने रक्‍तदान शिविर का दौरा किया और शिविर तथा प्रबंधों की प्रशंसा की। 

No comments: