GUJARAT GENERAL KNOWLEDGE

ALWAYS READY FOR YOU

Rules of success| सफलता के नियम | सफलता के 10 नियम

 अगर आप भी सफल होना चाहते हो तो सक्सेस इन नियमो को जरूर अपनाना Rules of success ⚘️⚘️⚘️⚘️🫡🫡🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

सफलता किसी को रातो रात नहीं मिलती उसके लिए दिन रात मेहनत करना पड़ता है, और सफल होने के लिए भी कुछ नियम होते है जो आपको जल्दी सफल होने में मदत कर सकते है अगर आपने सक्सेस के नियमो को अपना लिया तो, (Rules of success in hindi)| आज मै आपको बताऊंगा की वो कौन से नियम है जो आपको जल्दी सफल बना सकते है| Rules of success in hindi- 1. कभी हार मत मानो- कभी हार न मानने की आदत ही एक दिन आपको सफल बना सकती है,और सफल लोग कभी हार नहीं मानते| अगर आपको भी सफल होना है तो आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलकर काम करना पड़ेगा| आपका काम कितना भी मुश्किल क्यों न हो लेकिन आपको हर मुश्किल का सामना करके अपने सपनो को पूरा करना पड़ेगा| जिनके अन्दर अपने सपनो को पाने के लिए जोश और जुनून होता है वो हर मुश्किल का सामना कर लेते है| इसलिए सक्सेस का पहला नियम यही है की आपको कभी हार नहीं मानना है| 2. दूसरो की कम सुनो- ज्यादातर लोग अपने काम को इसलिए छोड़ देते है क्योंके वो दूसरो की ज्यादा सुनते है| लोगो का तो काम ही होता है बढ़ते हुए लोगो को पीछे खीचना और उनके काम को बर्बाद करना अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हो जिसके बारे में लोग कहते है की तुमसे न हो पायेगा तो उन लोगो को जवाव अपने काम से दो उसी काम को पूरा कर के दिखा दो उन लोगो को जवाव अपने आप मिल जायेगा अगर लोग आपको देखकर या फिर आपके काम को देखकर कॉपी कर रहे है तो समझ जाओ की आप सफल हो रहे हो, क्योंकि लोग सफल लोगो को ही कॉपी करते है असफल लोगो को कोई कॉपी नहीं करता| अब से आप जो भी काम करो उसमे इतना खो जाओ की लोगो की आवाज आपको सुनाई ही न दे| इसलिए अगर आप सफल होना चाहते हो तो दूसरो की बातो को सुनना बंद कर दो| 3. रिस्क लो- आप कोई भी काम कर लो आपको हर काम में रिस्क मिलेगा| बिना रिस्क के आप कोई भी काम नहीं कर सकते लेकिन अगर आपको सफल होना है तो आपको रिस्क लेना ही पड़ेगा अगर आप रिस्क लेना सीख गए तो आप किसी भी काम को आसानी से पूरा कर सकते हो अगर आपको लगता है की सफलता रातो-रात मिल जाती है तो ये बिल्कुल गलत है, क्योंकि सफलता पाने के लिए आपको दिन-रात मेहनत करना पड़ेगा, आपको अपने काम को रिस्क लेकर करना पड़ेगा और बहुत सारी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा| और जिस दिन आप रिस्क लेकर काम करना शुरू कर दोगे उस दिन से समझो की आप सफल हो रहे हो 4. जो करना चाहते हो वही करो- आपको वही काम करना चाहिए जिस काम में आपका इंटरेस्ट है, और जिस काम को करना में आपको मजा आता है| किसी के दवाव में आके कोई भी काम शुरू मत करो| अगर आप वो काम करना शुरू कर देते हो जिस काम में आपका इंटरेस्ट है तो उस काम के प्रति आपका मन लगा रहेगा और आपको मजा भी आएगा| और हमेसा वही काम करना चाहिए जिस काम को करने में मजा आये| लेंकिन अगर आप वो काम करते हो जिस काम में आपका इंटरेस्ट नहीं है तो कुछ टाइम बाद आप बोर होने लगोगे और उस काम को छोड़ दोगे| और इस तरह आप कभी सफल नहीं हो पाओगे इसलिए हमेसा वही काम करना जिसमे आपका इंटरेस्ट है| ये आपकी लाइफ है इसलिए डिसिशन भी आपको ही लेना है की क्या करना है और क्या नहीं| 5. सबसे जरूरी काम पहले करो- अगर आप अपने सबसे जरूरी काम को पहले खत्म कर देते हो तो बाकी के बचे हुए काम आपके लिए और भी आसान हो जाते है| सबसे जरूरी काम को पहले करने से टेंशन खत्म हो जाती है| इसलिए अपने दिन के सबसे जरूरी काम को पहले ही खत्म कर ले| Rules of success in hindi- 6. अपने काम पर फोकस रखो- अगर आपका किसी काम में फोकस नहीं है तो आपका काम कभी भी खत्म नहीं होगा| जब तक किसी काम को पूरे फोकस के साथ न किया जाए तब तक उस काम को करने का कोई मतलब नहीं होता है| इसलिए कोई भी काम करो तो उसे पूरे फोकस के साथ करो 7. खूब मेहनत करो- सफल होने के लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी| आप जिस भी फील्ड में हो उस फील्ड में इतनी मेहनत करो की उस फील्ड से रिलेटेड सारे काम आपको आसान लगने लगे| अगर आप मेहनत करके अपने काम से रिलेटेड सारी चीजो को सीख लेते हो तो आप बहुत जल्दी सफल हो सकते हो| सफल होने के लिए आपको अपने फील्ड में मास्टर होना पड़ेगा| इसलिए खूब मेहनत करो और अपने सपनो को पूरा करो| 8. अपनी गलतियों से सीखो- सफल लोग हमेसा अपनी गलतियों से सीखते है| आप भगवान नहीं हो आपसे भी गलतिया हो सकती है इसलिए गलतिया करो उनसे सीखो और Self Made बनो| जो इंसान गलतिया करता है वो बहुत जल्दी सीखता है और उन गलतियों को दोबारा करने से बचता है| इसलिये अगर आप कोई काम कर रहे हो और गलतिया हो जाये तो निराश मत होना..? उन गलतियों से सीखना और और उन गलतियों को दोबारा मत करना इस तरह आप अपनी गलतियों से सीख कर खुद को और ज्यादा Improve कर सकते हो|
9. नई स्किल्स सीखो- वो सारी जरूरी स्किल्स को सीखो जो आपको अपनी जिन्दगी में आगे बढ़ने में मदत कर सके| अगर आपके पास कोई यूनिक स्किल है तो आप उस स्किल के दम पर खुद को सफल बना सकते हो| आपको अपनी फील्ड से रिलेटेड सारी जरूरी स्किल्स को सीखना चाहिए| अगर आपके पास अपनी फील्ड से रिलेटेड कोई स्किल है तो वो आपको जिन्दगी में आगे बढ़ने में मदत कर सकती है| इसलिए ऐसी स्किल को सीखो जो आपके काम आ सकते| 10. लक्ष्य बनाये- सफल होने के लिए सबसे जरूरी चीज है अपने जीवन का लक्ष्य बनाना| अगर आपके जीवन का कोई लक्ष्य ही नहीं है तो इस जीवन को जीने का क्या फयदा अगर आप घर से कही जाने के लिए निकले हो लेकिन आपको पता ही नहीं है कहाँ जाना है तो फिर आप क्या करेंगे, क्या आप ऐसी ही आगे बढ़ते जाएँगे, शायद नहीं! इसी तरह अगर आपने अपने जीवन का कोई लक्ष्य ही नहीं बनाया तो आप इस जिन्दगी में क्या करेंगे| इसलिए ये बहुत जरूरी है की अपने जीवन का कोई लक्ष्य बनाया जाये, और उस लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत की जाये| इसलिये अभी के अभी अपना कोई लक्ष्य बनाओ और उसे पूरा करने के लिए प्लान बनाओ| –———–****————- Rules of success in hindi- तो दोस्तों ये थे Rules of success in hindi जो आपको अपनी जिन्दगी में सफलता हासिल करने में मदत करेगी| इन सारे पॉइंट को अगर आपने अच्छे से समझ लिया तो आप बहुत कुछ हासिल कर सकते हो

No comments: