GUJARAT GENERAL KNOWLEDGE

ALWAYS READY FOR YOU

राष्‍ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी

राष्‍ट्रपति

श्री प्रणब मुखर्जी
पिता का नाम : स्‍वर्गीय श्री कामदा किन्‍कर मुखर्जी
मां का नाम: स्‍वर्गीय श्रीमती राजलक्ष्‍मी मुखर्जी
जन्‍म तिथि : 11 दिसम्‍बर, 1935
जन्‍म स्‍थान : मिराटी, किरनाहर, जिला : बिरभूम, पश्चिम बंगाल
वैवाहिक स्थिति : विवाहित
पत्‍नी का नाम : श्रीमती सुवरा मुखर्जी
बच्‍चे : दो पुत्र और एक पुत्री
शैक्षिक योग्‍यताएं : एम. ए. (इतिहास), एम. ए. (राजनीतिक विज्ञान), एलएल.बी., डी. लिट. (ऑनरिस कॉसा), विद्यासागर कॉलेज में शिक्षित
स्‍थायी पता : फ्लैट नं. 2-ए, पहला तल, 60/2/7, कवि भारती सारणी, लेक रोड, कोलकाता - 700 029 पश्चिम बंगाल, टेली. (033) 24648366
वर्तमान पता : राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली, 004 110, फोन: 011-23015321
व्‍यावसाय : राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता, अध्‍यापक, पत्रकार, लेखक
परिवारिक पृष्ठभूमि: पिताजी स्वतंत्रता सेनानी थे, 10 से अधिक वर्षों के लिए जेल गए थे, 1920 से सभी कांग्रेस आंदोलनों में भाग लिया, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के एक सदस्य थे, और पश्चिम बंगाल विधान परिषद (1952-1964), अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमेटी, बीरभूम (पश्चिम बंगाल)
धारित पद :
  • राज्‍यसभा के लिए निर्वाचित (जुलाई 1969)
  • उप मंत्री, औद्योगिक विकास (जनवरी 1973- जनवरी 1974)
  • उप मंत्री, नौवहन और परिवहन (जनवरी 1974-अक्‍तूबर 1974)
  • केंद्रीय राज्‍य मंत्री, वित्त (अक्‍तूबर 1974-दिसम्‍बर 1975)
  • राज्‍यसभा के लिए पुन: निर्वाचित (दूसरी अवधि) (जुलाई 1975)
  • मंत्री, राजस्‍व और बैंकिंग (स्‍वतंत्र प्रभार) (दिसम्‍बर 1975-मार्च 1977)
  • उप नेता, कॉन्‍ग्रेस पार्टी, राज्‍य सभा (1978 -1980)
  • सदस्‍य, कांग्रेस कार्य समिति (आईएनसी) (27 जनवरी 1978-18 जनवरी 1986)
  • कोषाध्यक्ष, अखिल भारतीय कांग्रेस समिति, कोषाध्यक्ष, संसद में कांग्रेस (I) पार्टी (1978 – 1979)
  • सदस्य, केंद्रीय संसदीय बोर्ड, एआईसीसी (1978 – 1986)
  • केन्द्रीय मंत्री, वाणिज्य, और इस्पात और खान (जनवरी 1980- जनवरी 1982)
  • सदन के नेता, राज्य सभा (1980 -1985)
  • राज्‍यसभा के लिए पुन: निर्वाचित (तीसरी अवधि) (अगस्‍त 1981)
  • केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री, वाणिज्य और आपूर्ति मंत्रालय के अतिरिक्त प्रभार के साथ वित्त (जनवरी 1982-दिसम्‍बर 1984 और जनवरी-दिसम्‍बर 1984)
  • अध्‍यक्ष, संसद के राष्‍ट्रीय निर्वाचन के लिए एआईसीसी की प्रचार आयोजन समिति (1984-1991), (1996) और (1998)
  • अध्यक्ष, आर्थिक सलाहकार प्रकोष्ठ, एआईसीसी (1987 – 1989)
  • उपाध्यक्ष, योजना आयोग (जून 1991-मई 1996)
  • केन्द्रीय मंत्रिमंडल मंत्री, वाणिज्य (जनवरी 1993-फरवरी 1995)
  • राज्‍यसभा के लिए पुन: निर्वाचित (चौथी अवधि) (1993)
  • केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, विदेश (फरवरी 1995-मई 1996)
  • सदस्य, व्यापार सलाहकार समिति, राज्य सभा (1996 – 2003)
  • सदस्य, विशेषाधिकार समिति, राज्य सभा, सदस्य, नियम पर समिति, राज्यसभा (1996 -2004)
  • सदस्य, विदेश मंत्रालय के लिए सलाहकार समिति (1996 -1999)
  • अध्यक्ष, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभागों से संबंधित संसदीय स्थायी समिति, पर्यावरण और वन (1997)
  • राज्‍यसभा के लिए पुन: निर्वाचित (पांचवीं अवधि); पूर्व अध्यक्ष, केंद्रीय चुनाव समन्वय समिति, एआईसीसी (1999)
  • महासचिव, एआईसीसी; पूर्व सदस्य, कांग्रेस कार्य समिति (आईएनसी) (1998 – 1999)
  • अध्यक्ष, गृह मंत्रालय पर विभागों से संबंधित, संसदीय स्थायी समिति, पूर्व अध्‍यक्ष, पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस समिति, पूर्व सदस्य, केंद्रीय चुनाव समिति, एआईसीसी (जून 1998 – मई 2004)
  • 14वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (13 मई 2004)
  • केन्द्रीय कैबिनेट मंत्री, रक्षा (23 मई 2004 - 24 अक्‍तूबर 2006)
  • सदन के नेता, लोकसभा (25 मई 2004)
  • केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, विदेश (25 अक्‍तूबर 2006-23 मई 2009)
  • वित्त मंत्रालय (अतिरिक्त प्रभार) (24 Jan 2009 - 23 मई 2009)
  • 15वीं लोकसभा के लिए निर्वाचित (दूसरी अवधि); सदन के पूर्व नेता, लोकसभा (20 मई 2009)
  • पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री, वित्त (23 मई 2009 - 26 जून 2012)
प्रकाशित पुस्‍त्कें :
  • मध्‍यावधि निर्वाचन, 1969;
  • बियॉन्‍ड सर्वाइवल: इमर्जिंग डायमेंशन्‍स ऑफ इंडियन इकोनॉमी, 1984;
  • ऑफ द ट्रैक, 1987;
  • सागा ऑफ स्‍ट्रगल एंड सैक्रीफाइस, 1992; और
  • चैलेंजेस बिफोर द नेशन (भारतीय राष्‍ट्रीय कॉन्‍ग्रेस पर), 1992
पुरस्‍कार : पदम विभूषण, 2007
विदेश भ्रमण : अनेकानेक देशों की यात्रा की है।
संपर्क करें
राष्ट्रपति सचिवालय

राष्ट्रपति भवन,

नई दिल्ली, 004 110.

फोन: 011-23015321

फैक्स: 011-23017290/011-23017824

फेसबुक: https://www.facebook.com/presidentofindiarb
ट्विटर: https://twitter.com/rashtrapatibhvn

No comments: