GUJARAT GENERAL KNOWLEDGE

ALWAYS READY FOR YOU

उप राष्‍ट्रपति श्री मोहम्‍मद हमीद अंसारी


श्री मोहम्‍मद हमीद अंसारी
पिता का नाम: मोहम्‍मद अब्‍दुल अ‍ज़ीज अंसारी
माता का नाम: श्रीमती आसिया बेगम
जन्‍मतिथि: 1 अप्रैल 1937
जन्‍म स्‍थान: कलकत्ता
वैवाहिक स्थिति: विवाहित
पत्‍नी का नाम: श्रीमती सलमा अंसारी
बच्‍चे: दो पुत्र और एक पुत्री
शैक्षिक योग्‍यताएं: बी ए (ऑनर्स); एम ए (राजनीति शास्‍त्र)
स्‍थायी पता: डी-55, आई एफ एस अपार्टमेंट, मयूर विहार, फेस-I, दिल्‍ली - 110091
वर्तमान पता: उप राष्‍ट्रपति आवास, 6 मौलाना आजाद रोड, नई दिल्‍ली - 110011
टेलीफोन - 23016422, 23016344
धारित पद:
  • 1961 में भारतीय विदेश सेवा (आई एफ एस) में कार्यभार संभाला और बगदाद,रबात, जेद्दा और ब्रुसेल्‍स में भारतीय दूतावासों में कार्य किया।
  • संयुक्‍त अरब अमीरात के राजदूत (1976-1979)
  • भारत सरकार के प्रोटोकॉल प्रमुख (1980-1985)
  • ऑस्‍ट्रेलिया के उच्‍च आयुक्‍त (1985-1989)
  • अफगानिस्‍तान के राजदूत (1989-1990)
  • इरान के राजदूत (1990-1992)
  • संयुक्‍त राष्‍ट्र, न्‍यू यॉर्क के स्‍थायी प्रतिनिधि (1993-1995)
  • सउदी अरब के राजदूत (1995-1999)
  • अतिथि प्रोफेसर, सेंटर फॉर वेस्‍ट एशियन एण्‍ड अफ्रीकन स्‍टडीज़, जवाहरलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय, नई दिल्‍ली (दिसम्‍बर 1999-मई 2000)
  • उप कुलपति, अलीगढ़ मुस्लिम विश्‍वविद्यालय, अलीगढ़ (2000-2002)
  • आब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन, नई दिल्‍ली में प्रतिष्ठित अध्‍येता (2002-2006)
  • अतिथि प्रोफेसर, अकादमी फॉर थर्ड वर्ल्‍ड स्‍टडीज़, जामिया मिलिया इस्‍लामिया, नई दिल्‍ली (2003-2005)
  • सह सभापति, भारत-ब्रिटेन गोलमेज (2004-2006)
  • सदस्‍य, राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मंडल (2004-2006)
  • अध्‍यक्ष, तेल कूटनीति सलाहकार समिति, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (2004-2005)
  • अध्‍यक्ष, श्रीनगर में 24-25 मई 2006 को आयोजित प्रधानमंत्री की द्वितीय गोल मेज सम्‍मेलन द्वारा स्‍थापित 'राज्‍य में समाज के विभिन्‍न वर्गों में आत्‍मविश्‍वास निर्माण के साधन' पर कार्यकारी समूह; कार्यकारी समूह के प्रति‍वेदन को नई दिल्‍ली में 24 अप्रैल 2007 को आयोजित तीसरे गोल मेज सम्‍मेलन में अपनाया गया।
  • अध्‍यक्ष, अल्‍पसंख्‍यकों के लिए पांचवां संवैधानिक राष्‍ट्रीय आयोग (मार्च 2006-जुलाई 2007)
  • 11 अगस्‍त 2007 से भारत के उप राष्‍ट्रपति और राज्‍य सभा के पदेन अध्‍यक्ष।
प्रकाशित पुस्‍तकें: संपादित, इरान टुडे: ट्वेन्‍टी फाइव इयर्स आफ्टर द इस्‍लामिक रिवोल्‍युशन, नई दिल्‍ली, 2005 ; पश्चिम एशियाई राजनीति पर अनेक शैक्षिक शोध पत्र और समाचार पत्रों में लेख लिखे हैं।
पुरस्‍कार: पद्म श्री (1984)
खेल: गोल्‍फ और क्रिकेट
संस्‍थान/क्‍लब: इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, इंस्‍टीट्यूट ऑफ डिफेंस स्‍टडीज़ एण्‍ड एनालिसिस (आई डी एस ए), यूनाइटेड सर्विसेज इंस्‍टीट्युशन दिल्‍ली गोल्‍फ क्‍लब, दिल्‍ली जिमखाना क्‍लब, नोएडा गोल्‍फ क्‍लब।
भ्रमण किए गए देश: राजनयिक और शैक्षिक कैरियर के दौरान अनेक देशों का भ्रमण।
संपर्क करें:
उप राष्ट्रपति हाउस, 6, मौलाना आजाद रोड, नई दिल्ली - 110 011

फोन: 011-23016422 23016344,

उप राष्ट्रपति के बारे में और अधिक जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

No comments: